iPad पर फ़ोल्डर में अपने ऐप्स व्यवस्थित करें
आप अपने ऐप्स फ़ोल्डर में व्यवस्थित कर सकते हैं, ताकि उन्हें होम स्क्रीन पृष्ठों पर ढूँढना आसान हो सके।
फ़ोल्डर बनाएँ
फ़ोल्डर बनाने के लिए, एक ऐप को दूसरे ऐप पर ड्रैग करें, फिर अन्य ऐप्स फ़ोल्डर में ड्रैग करें।
किसी फ़ोल्डर में ऐप्स के कई पृष्ठ शामिल हो सकते हैं।
फ़ोल्डर का नाम बदलने के लिए, उसे टच और होल्ड करें, नाम बदलें पर टैप करें, फिर एक नया नाम दर्ज करें।
अगर ऐप हिलने लगते हैं, तो होम स्क्रीन पृष्ठभूमि पर टैप करें और दोबारा कोशिश करें।
जब आप समाप्त कर लें, तब “पूर्ण” पर टैप करें।
नोट : अपने ऐप्स होम स्क्रीन पर व्यवस्थित करने से, ऐप लाइब्रेरी में ऐप्स को व्यवस्थित करने के तरीक़े पर प्रभाव नहीं पड़ता है।
होम स्क्रीन से कोई फ़ोल्डर डिलीट करें
होम स्क्रीन पृष्ठभूमि को तब तक टच और होल्ड करके रखें, जब तक ऐप हिलने न लगें।
फ़ोल्डर खोलने के लिए उस पर टैप करें, फिर उसमें से सभी ऐप्स को होम स्क्रीन पर ड्रैग करें।
फ़ोल्डर ख़ाली होने पर, वह ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाता है।
फ़ोल्डर से ऐप को होम स्क्रीन पर मूव करें
आप किसी ऐप को फ़ोल्डर से होम स्क्रीन पर मूव कर सकते हैं, ताकि उसे ढूँढना और खोलना आसान हो सके।
उस फ़ोल्डर का पता लगाएँ जिस पर ऐप मौजूद है, फिर फ़ोल्डर को खोलने के लिए उस पर टैप करें।
ऐप को तब तक टच और होल्ड करके रखें, जब तक ऐप हिलने न लगें।
फ़ोल्डर से ऐप को होम स्क्रीन पर ड्रैग करें