ऐप Exposé

ऐप Exposé किसी विशिष्ट ऐप की सभी खुली हुईं विंडो को प्रदर्शित करता है।

ऐप Exposé खोलने के लिए निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :

  • Exposé खोलें और किसी एक विंडो में ऐप आइकॉन पर टैप करें।

  • होम स्क्रीन पर, Dock में या ऐप लाइब्रेरी में ऐप्स आइकॉन को टच और होल्ड करें, फिर “सभी विंडो दिखाएँ” पर टैप करें।

  • किसी खुले हुए ऐप में, मेन्यू बार खोलें, विंडो मेन्यू पर टैप करें, फिर “सभी विंडो दिखाएँ” चुनें।

अधिक ऐप्स देखने के लिए, दाईं ओर स्वाइप करें। ऐप Exposé बंद करने के लिए, स्क्रीन पर टैप करें या होम बटन दबाएँ (होम बटन वाले iPad पर)।