अपने iPad पर वाई-फ़ाई चालू करें
सेटिंग्ज़ > वाई-फ़ाई पर जाएँ, फिर वाई-फ़ाई चालू करें।
किसी नेटवर्क से जुड़ने के लिए, निम्नलिखित में से किसी एक पर टैप करें :
कोई नेटवर्क : अगर आवश्यक हो तो पासवर्ड दर्ज करें।
अन्य : किसी अदृश्य नेटवर्क से जुड़ें। अदृश्य नेटवर्क का नाम, सुरक्षा प्रकार और पासवर्ड दर्ज करें।
अगर स्क्रीन के शीर्ष पर दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि iPad वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्टेड है। (यह सत्यापित करना है, तो वेबपृष्ठ देखने के लिए Safari खोलें।) जब आप समान स्थान पर वापस आते हैं, तो iPad फिर से कनेक्ट हो जाता है।