iCloud तस्वीर

जब आप अपने डिवाइस को iCloud के साथ तस्वीर का उपयोग करने के लिए सेटअप करते हैं, तो आप iCloud तस्वीर फ़ीचर (पहले इसे iCloud तस्वीर लाइब्रेरी कहा जाता था) चालू कर सकते हैं।

“iCloud तस्वीर” से आपके डिवाइस पर मौजूद सभी तस्वीरें और वीडियो iCloud में संग्रहित कर दिए जाते हैं। आप उन्हें किसी भी डिवाइस पर ऐक्सेस कर सकते हैं, जिस पर आप समान Apple ID से साइन इन किए हुए हैं और iCloud तस्वीर फ़ीचर चालू है। जब आप किसी एक डिवाइस पर तस्वीर या वीडियो को संपादित, व्यवस्थित या डिलीट करते हैं, तो वे परिवर्तन आपके सभी डिवाइस पर दिखाई देते हैं।

“iCloud तस्वीर” में संग्रहित तस्वीरें और वीडियो आपके iCloud स्टोरेज का हिस्सा होते हैं।

अधिक जानकारी के लिए iCloud यूज़र गाइड में iCloud तस्वीर के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो अप-टू-डेट रखें और अपने सभी डिवाइस पर iCloud तस्वीर सेटअप करें देखें।