सक्रियण लॉक

यदि आपका डिवाइस खो जाए या चोरी हो जाए, तो सक्रियण लॉक से किसी व्यक्ति को उसका उपयोग करने से रोका जा सकता है। जब आप किसी iPhone, iPad, Mac या Apple Watch पर Find My [डिवाइस] को चालू करते हैं, तो सक्रियण लॉक ऑटोमैटिकली चालू हो जाता है।

सक्रियण लॉक के सक्षम रहने पर, कोई भी निम्न काम करने से पहले आपके Apple खाता पासवर्ड की आवश्यकता होगी :

  • आपके डिवाइस पर Find My[डिवाइस] सेटिंग बंद करें

  • आपके डिवाइस पर iCloud से साइन आउट करें

  • आपके डिवाइस का डेटा मिटाकर उसे फिर से सक्रिय करें

निम्नलिखित में से कोई भी Apple सहायता आलेख देखें :