ग्राफ़ बनाएँ और समीकरण जोड़ें
2D तथा 3D ग्राफ़ बनाने के लिए Grapher का उपयोग करें।
नया समूह बनाएँ : फ़ाइल > नया चुनें, फिर आप जिस प्रकार का ग्राफ़ बनाना चाहते हैं वह चुनें।
अपना समीकरण जोड़ें : Grapher विंडो के नीचे-बाईं ओर जोड़ें बटन पर क्लिक करें, फिर अपना समीकरण बनाने के लिए “नया समीकरण” चुनें।
किसी टेम्प्लेट से समीकरण जोड़ें : Grapher विंडो के नीचे-बाईं ओर जोड़ें बटन पर क्लिक करें, फिर प्राचलीय समीकरणों, वक्र समीकरणों, सदिश क्षेत्र समीकरणों या टेम्प्लेट से श्रेणियां जोड़ने के लिए “टेम्प्लेट से नया समीकरण” चुनें।
समीकरण संपादित करें : समीकरण सूची में कोई समीकरण चुनें, फिर ग्राफ़ के ऊपर संपादन क्षेत्र में समीकरण अपडेट करें।
किसी समीकरण में एक अवयव जोड़ें : समीकरण क्षेत्र की दाईं ओर अवयव जोड़ें पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर “समीकरण पैलेट दिखाएँ” चुनें। अपने समीकरणों में मानक अवयवों (घातांकीकरण, रूट्स, तथा परम मान), संकारकों, यूनानी अक्षरों तथा संकेतों को जोड़ने के लिए समीकरण पैलेट का उपयोग करें।
समीकरण डिलीट करें : समीकरण सूची में समीकरण चुनें, फिर डिलीट-की दबाएँ।