Mac पर GarageBand में ड्रमर क्षेत्र संपादित करें
संपादक में ऐसी कई सेटिंग्ज़ हैं Drummer जिनसे ड्रमर की बजाने की शैली प्रभावित होती है। ये सेटिंग्ज़ प्रीसेट क्षेत्र के दाईं ओर स्थित होती हैं।
आप प्रदर्शन की जटिलता और प्रबलता संपादित कर सकते हैं, किट पीस को म्यूट या अनम्यूट कर सकते हैं और यह चुन सकते हैं कि पैटर्न में कौनसे वाद्य यंत्र शामिल होंगे। विभिन्न वाद्य यंत्र चालू करने के लिए पकर्शन आइकॉन का उपयोग किया जाता है और आप ड्रम और पर्कशन पीस के लिए अलग-अलग विविधताओं में से चुन सकते हैं। आप किक और स्नेयर के लिए हाफ़ टाइम या डबल टाइम चलाना चुन सकते हैं।
प्रदर्शन की जटिलता और प्रबलता समायोजित करें
Mac पर GarageBand में पक को XY पैड में ड्रैग करके अलग स्थिति में ले जाएँ।
पक को आप दाईं ओर जितनी दूर रखेंगे, ध्वनि उतनी ही जटिल होगी, पक को जितना ऊँचा रखेंगे, ध्वनि उतनी ही तेज़ आवाज़ में बजेगी।
ड्रम वाद्य यंत्रों के लिए पैटर्न विविधता चुनें
Mac पर GarageBand में वाद्ययंत्र का चयन करें फिर स्लाइडर को वाद्ययंत्र के दाईं ओर ड्रैग करें या बढ़ोतरी चुनें।
कुछ मामलों में, आप श्रेणी में एक से अधिक वाद्ययंत्रों का चयन कर सकते हैं।
ड्रम या पर्कशन वाद्य यंत्र को म्यूट या अनम्यूट करें
Mac पर GarageBand में निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
प्रदर्शन में पीस शामिल करने के लिए : पीस पर क्लिक करें ताकि उसे चयनित किया जा सके या अनम्यूट किया जा सके।
प्रदर्शन से पीस निकालने के लिए : पीस पर क्लिक करें ताकि यह धीमा या म्यूट हो जाए।
अकूस्टिक किक और स्नेयर ड्रम के लिए हाफ़ टाइम या डबल टाइम विविधता का उपयोग करें
Mac पर GarageBand में किक और स्नेयर स्लाइडर के दाएँ सिरे पर 1/2 या 2x चुनें।
ब्रश किट का उपयोग करके ड्रमर की स्नेर ब्रश तकनीक समायोजित करें
स्नेर ब्रश का उपयोग करने वाले ड्रमर का उपयोग करने पर ब्रश स्वीप या ब्रश टैप चेकबॉक्स Kick & Snare स्लाइडर के नीचे दिखाई देता है। ब्रश स्वीप को चुनने से स्विर्लिंग सक्षम सक्षम हो जाती है, स्वीपिंग ब्रश तकनीक पर्कशन फिल की याद को बनाए रखता है। ब्रश टैप को चुनने से हल्का सा टैप करने से स्नेर ब्रश तकनीक सक्षम हो जाती है।
Mac पर GarageBand में किक और स्नेर स्लाइडर के बाएँ किनारे के नीचे दिए गए ब्रश स्वीप या ब्रश टैप चेकबॉक्स चुनें।
नोट : चेकबॉक्स नाम में चुने गए ड्रमर द्वारा उपयोग की गई तकनीक का नाम दिखाया जाएगा। उदाहरण के लिए, ऑस्टिन चुना होने पर, वह ब्रश टैप चेकबॉक्स बन जाता है क्योंकि वह ब्रश टैप की तरह काम करता है। हालाँकि, टायरेल चुना होने पर, वह ब्रश स्वीप चेकबॉक्स बन जाता है क्योंकि वह ब्रश स्वीप की तरह काम करता है।
ड्रमर चयनित स्नेर ब्रश तकनीक का उपयोग करके काम करता है।
अन्य प्रदर्शन सेटिंग्ज़ संपादित करें
Mac पर GarageBand में निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
फ़िल की संख्या और लंबाई घटाएँ या बढ़ाएँ : फ़िल नॉब को नीचे या ऊपर की ओर ड्रैग करें।
आप प्रीसेट या ड्रमर स्विच करते समय फ़िल सेटिंग में किसी परिवर्तन को रोकने के लिए लॉक पर क्लिक कर सकते हैं।
वर्तमान में चलाए जा रहे पैटर्न के शफ़ल अनुभव को समायोजित करें : स्विंग नॉब को लंबवत रूप से ड्रैग करें।
आप प्रीसेट या ड्रमर स्विच करते समय स्विंग सेटिंग में किए गए किसी परिवर्तन को रोकने के लिए लॉक पर क्लिक कर सकते हैं।
यह निर्धारित करें कि स्विंग आठवें स्वर पर आधारित है या सोलहवें स्वर पर : 8वें या 16वें बटन पर क्लिक करें।
संपादक में किए गए किसी भी बदलाव या चयन Drummer का प्रभाव केवल चयनित क्षेत्र पर होता है, संपूर्ण ट्रैक पर नहीं।