तिथि स्ट्रिंग

तिथि स्ट्रिंग मान निम्नलिखित में से कुछ भी हो सकता है :

  • उस सेल का संदर्भ जिसमें मान्य तिथि स्ट्रिंग शामिल है। उदाहरण के लिए, उस सेल का संदर्भ जिसमें ="Dec 19, 2014" शामिल है।

  • उद्धरण चिह्नों में संलग्न की गई मान्य तिथि स्ट्रिंग। उदाहरण के लिए, "10/11/2013"।

  • टेक्स्ट के रूप में स्वरूपित किए गए सेल का संदर्भ जिसमें मान्य तिथि स्ट्रिंग शामिल है।

सेल में सीधे ही टाइप किए गए या उद्धरण चिह्नों में संलग्न तिथि मान आपके उपकरण पर निर्दिष्ट तिथि प्रारूप पर आधारित, कई रूप ले सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपने क्षेत्र के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका चुना है तो, “15/2/2015", “15/02/2015", “15-2-2015", “15-02-2015", "Feb 15, 2015", और "February 15, 2015" के सभी तिथि मान बराबर हैं।