संख्या मान

संख्या मान संख्या, सांख्यिक व्यंजक या सांख्यिक व्यंजक वाले सेल का संदर्भ होता है। यदि संख्या के स्वीकार करने योग्य मान सीमित हों तो (उदाहरण के लिए संख्या 0 से बड़ी होनी चाहिए) वह वितर्क के विवरण में शामिल किया जाता है।