Mac पर फ़ॉन्ट बुक में फ़ॉन्ट हटाएँ या अक्षम करें
जिन फ़ॉन्ट को आप हटाते हैं वे फ़ॉन्ट बुक में या फ़ॉन्ट विंडो में उपलब्ध नहीं होते। यदि आप अपने Mac से फ़ॉन्ट नहीं हटाना चाहते हैं तो आप इसे अक्षम कर सकते हैं। अक्षम किए हुए फ़ॉन्ट आपके Mac में बने रहते हैं, लेकिन ये ऐप्स या फ़ॉन्ट विंडो में सूचीबद्ध नहीं होते।
महत्वपूर्ण : आप सिस्टम फ़ॉन्ट को हटा नहीं सकते हैं या अक्षम नहीं कर सकते हैं। Apple सहायता आलेख macOS Catalina में शामिल फ़ॉन्ट देखें।
फ़ॉन्ट हटाएँ
फ़ॉन्ट जिन्हें आप हटाते हैं वे रद्दी में चले जाते हैं और फ़ॉन्ट बुक या फ़ॉन्ट विंडो में उपलब्ध नहीं होते हैं।
अपने Mac पर फ़ॉन्ट बुक ऐप में, एक या अधिक फ़ॉन्ट चुनें, डिलीट-की दबाएँ, फिर हटाएँ पर क्लिक करें।
फ़ॉन्ट अक्षम करें
अपने Mac पर फ़ॉन्ट बुक ऐप में, एक या अधिक फ़ॉन्ट या फ़ॉन्ट परिवार चुनें।
पूरे फ़ॉन्ट संग्रह को अक्षम करने के लिए इसे चुनें।
निम्न में से कोई एक करें :
किसी फ़ॉन्ट या फ़ॉन्ट परिवार को अक्षम करने के लिए, फ़ॉन्ट की सूची के ऊपर अक्षम कों बटन पर क्लिक करें, फिर अक्षम पर क्लिक करें।
नोट : जब आप कोई सिस्टम फ़ॉन्ट चुनते हैं, तो “संपादित करें” मेनू में अक्षम करें बटन और “अक्षम करें” कमांड दोनों धुंधले हो जाते हैं।
फ़ॉन्ट सक्षम करने के लिए, उसे चुनें और सक्षम करें बटन पर क्लिक करें।
किसी संग्रह को अक्षम करने के लिए, संपादित करें > अक्षम करें चुनें।
अक्षम किए हुए फ़ॉन्ट धुंधले होते हैं और इसपर “बंद” का लेबल लगा होता है। किसी संग्रह को सक्षम करने के लिए, संपादित करें > सक्षम करें चुनें।