ऐक्टिवेशन लॉक

ऐक्टिवेशन लॉक आपका डिवाइस खोने पर या चोरी हो जाने पर किसी अन्य व्यक्ति को उसका इस्तेमाल करने से रोकता है। जब आप iPhone, iPad, iPod touch, Mac, Apple Watch या Apple Vision Pro पर Find My सेटअप करते हैं, तो ऐक्टिवेशन लॉक ऑटोमैटिकली चालू हो जाता है।

इससे पहले कि कोई निम्नलिखित में से कुछ कर पाए, ऐक्टिवेशन लॉक के साथ आपके Apple खाते का पासवर्ड ज़रूरी है :

  • अपने डिवाइस पर Find My बंद करें

  • अपने डिवाइस पर iCloud से साइन आउट करें

  • अपना डिवाइस मिटाएँ

  • आपका डिवाइस मिटाए जाने के बाद उसे फिर से सक्रिय करें

ऐक्टिवेशन लॉक के बारे में अधिक विवरण के लिए Apple सहायता आलेख Mac के लिए ऐक्टिवेशन लॉक, iPhone और iPad के लिए ऐक्टिवेशन लॉक, आपकी Apple Watch पर ऐक्टिवेशन लॉक का परिचय और Apple Vision Pro पर ऐक्टिवेशन लॉक का परिचय देखें।

नोट : यदि आपके डिवाइस के कई यूज़र हैं, तो ऐक्टिवेशन लॉक उसी पहले व्यक्ति के लिए चालू होता है जो Find My को सेटअप करता है। Find My बंद करने, साइन आउट करने या अपने डिवाइस को रिमोटली मिटाने के लिए उस व्यक्ति के Apple खाते का पासवर्ड आवश्यक होता है।