हाई डाइनैमिक रेंज (HDR)
किसी इमेज में ल्यूमिनेंस मानों (ब्राइटनेस के स्तर) की एक रेंज जो पारंपरिक या स्टैंडर्ड-डाइनैमिक-रेंज (SDR) इमेज के ल्यूमिनेंस मानों से अधिक होती है। उदाहरण के लिए, HDR PQ स्टैंडर्ड 14 स्टॉप या ज़्यादा की डाइनैमिक रेंज के साथ 10,000 nits (कैंडेला प्रति वर्ग मीटर) तक के ल्यूमिनेंस मान दिखा सकता है, जिससे शैडो और हाइलाइट दोनों में ज़्यादा वास्तविक कलर ट्रांज़िशन बनते हैं और ज़्यादा विवरण सामने आते हैं।