कलर स्पेस

रंगों की वह रेंज जिसे डिजिटल इमेज, वीडियो या डिस्प्ले में दिखाया जा सकता है (इसे रंग गैमट भी कहा जाता है)। Final Cut Camera Rec. 2020 कलर स्पेस में HLG के साथ हाई डाइनैमिक रेंज (HDR) वीडियो और Rec. 709 कलर स्पेस में स्टैंडर्ड डाइनैमिक रेंज (SDR) वीडियो रिकॉर्ड करता है। SDR (Rec. 709) पुराने कंप्यूटर डिस्प्ले और HDTV के लिए दशकों पुराना इंडस्ट्री स्टैंडर्ड है। HDR (HLG) प्रत्येक रंग कंपोनेंट (लाल, हरा और नीला) में ब्राइटनेस के अतिरिक्त स्तर का समर्थन करता है ताकि इंसानी आँख को दिखने वाला कॉन्ट्रास्ट फिर से बनाया जा सके। HDR (HLG) कॉन्टेंट देखने के लिए आपके पास ऐसा डिवाइस होना चाहिए जो HLG का समर्थन करता हो, जैसे कि नया Mac, iPhone, iPad Pro या डिस्प्ले।