FaceTime सहायता

FaceTime में स्वागत है

अपने परिवार और दोस्तों को वीडियो और ऑडियो कॉल करें, चाहे वे iPhone, iPad, iPod touch या Mac का उपयोग करते हों।

दो दोस्त किसी दंपत्ति के साथ FaceTime वीडियो कॉल कर रहे हैं। MacBook उपयोग करने वाले दो दोस्त मुख्य इमेज में दंपत्ति को देखते हैं और स्क्रीन के शीर्ष-बाएँ कोने में पिक्चर-इन-पिक्चर इमेज में अपने को देखते हैं। दंपत्ति iPhone उपयोग कर रहा है और अपने दोस्तों को मुख्य इमेज में देखते हैं और अपने को ऊपरी कोने में।
कॉल करने से पहले FaceTime विंडो। ऊपर बायीं ओर खोज फ़ील्ड है जिसमें Sarah दर्ज किया गया है और नीचे खोज परिणामों की सूची है जिसमें Sarah नाम के संपर्क दिखाए गए हैं, इसके साथ हर संपर्क के आगे बटन हैं जिससे आप वीडियो या ऑडियो कॉल शुरू कर सकते हैं। दायीं ओर वह है जो आपका कैमरा दिखाता है—दो लोग जो कॉल करने के लिए तैयार हैं।

आमने-सामने बात करें

चाहे आप घर पर हों या घर से दूर, अपने परिवार और दोस्तों से “आमने-सामने” बात करने के लिए FaceTime का उपयोग करें। उनकी संपर्क जानकारी दर्ज करें, फिर वीडियो बटन या ऑडियो बटन पर क्लिक करें।

Mac स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में सूचना दिखाई देती है जिसमें आपके iPhone का उपयोग कर दिखाया जा रहा है कि कॉल प्रगति पर है।

अपने Mac का उपयोग कर कॉल करें

यदि आपके पास iPhone है तो आप अपने Mac से ही फ़ोन कॉल कर सकते हैं। जब आप iPhone से फ़ोन कॉल पाने के लिए अपने Mac पर सेटअप कर लेते हैं तो कई प्रकार के ऐप्स से कॉल करें जैसे Safari या कैलेंडर— फ़ोन बटनपर क्लिक करें।

दूसरे व्यक्ति को वीडियो कॉल के दौरान कोई व्यक्ति FaceTime विंडो में कूदता दिख रहा है। FaceTime विंडो के नीचे तीन बटन दिखते हैं : Live Photo बटन जिसपर क्लिक करके व्यक्ति किसी क्षण का Live Photo ले सकता है और कॉल समाप्त करें तथा म्यूट करें बटन।

उस खास पल को सहेजें

वीडियो कॉल के दौरान, उस व्यक्ति का Live Photo लें जिससे आप बात कर रहे हैं। Live Photo बटन क्लिक करें।

वीडियो कॉल करने, अपने Mac पर फ़ोन कॉल करने या प्राप्त करने और Live Photo लेने के बारे में अधिक जानें।

उपयोगी?
वर्ण सीमा: 250
अधिकतम वर्ण सीमा 250 है।
आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्‍यवाद.