FaceTime कॉल का अपना दृश्य बदलें
जब FaceTime वीडियो कॉल प्रगति पर हो तो आप कॉल के दिखाई पड़ने के तरीके में परिवर्तन कर सकते हैं।
वीडियो कॉल को फुल स्क्रीन में देखें : FaceTime विंडो के ऊपर-बाएँ कोने में हरे बटन पर क्लिक करें या कंट्रोल-कमांड-F दबाएँ। मानक विंडो आकार पर वापस आने के लिए Esc (एस्केप) कुंजी दबाएँ (या Touch Bar उपयोग करें)
पिक्चर-इन-पिक्चर विंडो को खिसकाना : छोटे विंडो को बड़े विंडो के किसी भी कोने में ड्रैग करें।
ओरिएंटेशन बदलें : पॉइंटर को पिक्चर-इन-पिक्चर विंडो पर ले जाएँ, फिर या पर क्लिक करें, या अपने ट्रैकपैड पर दो उँगलियाँ घुमाएँ। दूसरे व्यक्ति के लिए भी ओरिएंटेशन बदल जाता है।
वीडियो कॉल विंडो को अस्थायी रूप से छिपाएँ: FaceTime विंडो के ऊपर-बाएँ कोने में पीले मिनीमाइज़ बटन पर क्लिक करें। (यदि आपकी वीडियो कॉल विंडो फुल स्क्रीन है तो मानक विंडो आकार पर वापस आने के लिए Esc दबाएँ।) विंडो मिनिमाइज होने के दौरान कॉल का ऑडियो हिस्सा चलता रहता है। दुबारा वीडियो देखने के लिए Dock में FaceTime आइकॉन पर क्लिक करें।
वीडियो कॉल विंडो को शीर्ष पर रखें। वीडियो > “हमेशा शीर्ष पर” चुनें। कॉल विंडो बाकी सभी चीज़ों के ऊपर “तैरती” है, ताकि आप उसे हमेशा देख सकें, फिर चाहे आप कुछ भी कर रहे हों।