
Mac पर FaceTime में Live Photo लें
जब आप एक या अधिक लोगों के साथ FaceTime वीडियो कॉल पर होते हैं, तो आप कॉल में लमहा कैप्चर करने के लिए Live Photo ले सकते हैं। आप दोनों को सूचना प्राप्त होगी कि तस्वीर ले ली गई और Live Photo सीधे आपकी तस्वीर लाइब्रेरी में चली जाती है। आप Live Photo ले सकें, इससे पहले कॉल पर मौजूद दूसरे व्यक्ति को अपनी FaceTime प्राथमिकता सेट करनी होंगी।

नोट : परस्पर कॉल में Live Photo कैप्चर करने के लिए, आप और कॉल पर मौजूद अन्य व्यक्ति, दोनों के पास macOS 10.13.6 या macOS Mojave 10.14.4 या बाद का संस्करण, iOS 12.1.4 या बाद का संस्करण, या iPadOS का नवीनतम संस्करण होना चाहिए। सामूहिक कॉल में व्यक्ति की Live Photo कैप्चर करने के लिए, आप और कॉल पर मौजूद अन्य व्यक्ति, दोनों के पास macOS Catalina या बाद का संस्करण, iOS 13 या बाद का संस्करण, या iPadOS होना चाहिए। macOS के नवीनतम संस्करणों के बारे में अधिक जानकारी के लिए Apple सहायता आलेख Apple सुरक्षा अपडेट देखें। FaceTime में Live Photo लेना सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है।
Live Photos के लिए FaceTime सेटअप करें
अपने Mac पर FaceTime ऐप
में, FaceTime > प्राथमिकता चुनें, फिर सेटिंग्स पर क्लिक करें।
“वीडियो कॉल के दौरान Live Photos कैप्चर करने की अनुमति दें” चेकबॉक्स चुनें।
यह विकल्प चुनकर, आप अन्य व्यक्तियों को भी आपकी Live Photos लेने की अनुमति दे रहे हैं।
FaceTime में Live Photos के लिए तस्वीर सेटअप करें
जब आप Live Photo लेते हैं तो तस्वीर ऐप को खोलने की ज़रूरत नहीं होती है; इसे केवल एक बार खोलना होता है और इसमें डिफ़ॉल्ट लाइब्रेरी होती है।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप
खोलें यदि आपने इसे पहले नहीं खोला है।
Live Photo लें
अपने Mac पर FaceTime ऐप
में, वीडियो कॉल के दौरान, निम्न में से कोई एक कार्य करें :
परस्पर कॉल में : FaceTime विंडो चुनें।
सामूहिक कॉल में : आप जिस व्यक्ति का Live Photo लेना चाहते हैं, उसके टाइल पर डबल-क्लिक करें।
Live Photo बटन
पर क्लिक करें (या Touch Bar उपयोग करें)।
सूचना से पता लगता है कि आपने Live Photo ली है। तस्वीर ऐप में यह तस्वीर उपलब्ध है।