अपने Apple ID से साइन इन करें
अपने Apple ID से साइन इन करके Apple सेवाएँ जैसे App Store, Apple Music, iCloud, FaceTime, Apple Books आदि को ऐक्सेस करें।
अपना Mac सेटअप करते समय आप साइन इन कर सकते हैं, या Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, साइन-इन पर क्लिक करें, फिर अपना Apple ID और पासवर्ड डालें। यदि आपके पास कोई Apple ID नहीं है, आप उसे बना सकते हैं।
आप अपनी Apple ID जानकारी देख और बदल सकते हैं। इसमें शामिल हैं आपका नाम, तस्वीर, संपर्क जानकारी, पासवर्ड, सुरक्षा सेटिंग्ज़ और भुगतान व भेजने के पते की जानकारी।
जब आप Apple ID के साथ साइन इन करते हैं, तो आपकी जानकारी और कंटेंट आपके सभी डिवाइस पर उपलब्ध रहते हैं। Apple सहायता आलेख देखें अपने Apple आइडी के साथ साइन इन करें।