Mac पर डिस्क यूटिलिटी का उपयोग करके डिस्क सेट बनाने का अवलोकन
आप एकाधिक डिस्क को एक डेस्क सेट में संयोजित कर सकते हैं—जिसे रिडंडेंट ऐरे ऑफ़ इंडिपेंडेंट डिस्क (RAID) कहा जाता है—और वे साथ मिलकर एक के रूप में काम करेंगे। इस बात पर निर्भर करते हुए कि आप किस तरह डिस्क संयोजित करते हैं, RAID आपके डेटा को हार्डवेयर की ख़राबी के समय सुरक्षित करता है, आपके डेटा तक तेज़ ऐक्सेस प्रदान करता है या आपकी स्टोरेज क्षमता बढ़ाता है। आप अपने आंतरिक और बाहरी दोनों डिस्क सेट वाले अनेक अलग-अलग प्रकार के डिस्क सेट बनाने के लिए डिस्क यूटिलिटी का उपयोग कर सकते हैं।
स्ट्राइप किए गए RAID सेट (RAID 0)
तेज डिस्क ऐक्सेस प्रदान करने के लिए आप एकाधिक हार्ड डिस्क को संयोजित कर एक स्ट्राइप किए गए RAID सेट बना सकते हैं। उदाहरण के लिए, तीन डिस्क से बने किसी स्ट्राइप किए गए RAID सेट में, डेटा सभी डिस्क के बीच वितरित होते हैं और तीनों डिस्क एकसाथ डेटा रीड और राइट करते हैं, जिससे आप इनका उपयोग तेजी से कर सकते हैं। स्ट्राइप किए गए RAID सेट खासतौर पर बड़ी फ़ाइलों को तेज़ी से ऐक्सेस करने के लिए उपयोगी होता है जैसे डिज़िटल वीडियो और डेटाबेस फ़ाइल। स्ट्राइप किया गया RAID सेट सबसे अच्छा काम करता है यदि डिस्क लगभग समान आकार के होते हैं और आपके कंप्यूटर से तेज कनेक्शन के ज़रिए कनेक्टेड होते हैं।
यदि डिस्क अलग-अलग आकार के होते हैं, तो स्ट्राइप किए गए RAID सेट सभी डिस्क को इस प्रकार देखता है मानो वे सबसे छोटे साइज के हों। यदि आपके पास अलग-अलग आकार के डिस्क हैं, तो हो सकता है कि आप जुड़े हुए डिस्क सेट का उपयोग करना चाहें (नीचे देखें), जिससे आपको स्ट्राइप किए गए RAID सेट की स्पीड का लाभ नहीं मिलता, बल्कि यह आपको इसके सभी डिस्क की पूरी क्षमता का उपयोग करने देता है।
यदि डिस्क आपके कंप्यूटर से धीमे कनेक्शन के ज़रिए जुड़े हैं, जैसे USB कनेक्शन के ज़रिए, तो हो सकता है कि आप स्ट्राइप किया गया RAID के साथ तेज गति से डिस्क का उपयोग न कर पाएँ। बेहतर परिणामों के लिए, आंतरिक डिस्क या तेज गति के कनेक्शन वाले डिस्क का उपयोग करें।
मिरर किया गया RAID सेट (RAID 1)
मिरर किया हुआ RAID सेट हार्डवेयर की ख़राबी के समय आपके डेटा की सुरक्षा में सहायता कर सकता है। सेट के प्रत्येक डिस्क में समान डेटा स्टोर होता है, उसी प्रकार जैसा एकाधिक बैकअप डिस्क में होता है। आपका डेटा एक बार में एक या अधिक डिस्क पर लिखा जाता है, इसलिए यदि कोई डिस्क ख़राब होता है या डिस्कनेक्ट होता है, तो आपका Mac अन्य डिस्क से डेटा का उपयोग जारी रख सकता है। यदि आप वह डिस्क पुन: कनेक्ट करते हैं जो अस्थाई रूप से डिस्कनेक्ट हो गया था, तो RAID सेट पुन: कनेक्ट हुए डिस्क को इस प्रकार पुन: बनाता है कि इसमें अन्य डिस्क की तरह समान डेटा आ जाते हैं।
आप मिरर किए गए RAID सेट में अतिरिक्त डिस्क भी जोड़ सकते हैं। अतिरिक्त डिस्क का उपयोग तब तक नहीं नहीं होता जब तक कि दूसरा डिस्क खराब न हो जाए या डिस्कनेक्ट न हो जाए। यदि डिस्क खराब या डिस्कनेक्ट होता है, तो RAID सेट दूसरे डिस्क के उपयोग के लिए स्विच करता है और इसे नवीनतम डेटा ग्रहण करने के लिए दुबारा बनाते हैं। यदि आप RAID द्वारा अतिरिक्त डिस्क को बदल दिए जाने के बाद इसे दुबारा कनेक्ट करते हैं, तो दुबारा कनेक्टेड डिस्क अतिरिक्त डिस्क के रूप में काम करता है।
आपके पास मिरर किए गए RAID सेट होने के बावजूद भी, आपको अपने डेटा का बैकअप नियमित रूप से लेना होता है। मिररिंग कुछ प्रकार की हार्डवेयर विफलता से आपके डेटा की सुरक्षा करता है, लेकिन यूज़र की ग़लतियों से या सॉफ़्टवेयर करप्ट होने पर सुरक्षा नहीं देता है। यदि आप कोई फ़ाइल डिलीट करते हैं, तो यह मिरर से भी डिलीट होता है। यदि सॉफ़्टवेयर किसी फ़ाइल को करप्ट करता है, तो यह मिरर किया हुआ डिस्क पर भी करप्ट होती है।
जुड़े हुए डिस्क सेट (JBOD)
जुड़े हुए डिस्क सेट, जिसे “जस्ट अ बंच ऑफ़ डिस्क” (JBOD) या “स्पैनिंग” भी कहते हैं, अनेक छोटे-छोटे से डिस्क से बना एक बड़ा डिस्क होता है।
जुड़े हुए डिस्क सेट उपयोगी होता है यदि आपके पास डेटाबेस जैसी फ़ाइल है जो आपके कोई भी डिस्क से अधिक बड़ी है। जुड़े हुए डिस्क का आकार बढ़ाने हेतु इसमें अधिक डिस्क जोड़ने के लिए आप डिस्क यूटिलिटी का उपयोग कर सकते हैं।
आप विभिन्न आकारों वाले डिस्क से मिरर किए गए या स्ट्राइप किए गए RAID सेट बनाने के लिए जुड़े हुए डिस्क सेट का भी उपयोग कर सकते हैं। चूँकि मिरर किए गए या स्ट्राइप किए गए RAID सेट लगभग समान आकार के डिस्क का उपयोग करते हुए सर्वाधिक दक्ष रूप से डेटा स्टोर करते हैं, इसलिए आप दो छोटे-छोटे डिस्क को दूसरे बड़े डिस्क के आकार से मेल खाने वाले सेट में जोड़ सकते हैं और फिर जुड़े हुए सेट और बड़े डिस्क को संयोजित करके मिरर किए गए RAID सेट बना सकते हैं। (यदि सेट के सभी डिस्क लगभग समान आकार के हैं, तो स्ट्राइप किए गए RAID सेट के इस्तेमाल पर विचार करें, जिससे आप अपने डेटा का उपयोग अधिक तेजी से कर सकते हैं।)
RAID डिस्क सेट डिस्क प्रबंधन के कुछ फ़ीचर का उपयोग नहीं कर सकते हैं जैसे FileVault डिस्क एंक्रिप्शन।
नोट : यदि आपके पास Mac Pro RAID कार्ड वाला Mac Pro है तो RAID यूटिलिटी का उपयोग करें। यह बेहतर कार्यक्षमता के लिए और अधिक प्रकार के RAID सेट के लिए RAID कार्ड का उपयोग करता है।