Mac पर डायरेक्टरी यूटिलिटी की मदद से किसी रिमोट सर्वर पर डायरेक्टरी यूटिलिटी सेट अप करें।
रिमोट विधि से यह सेटअप करने और प्रबंधित करने के लिए कि macOS Server इंस्टॉल किए हुए Mac द्वारा डायरेक्टरी सेवाएँ किस तरह एक्सेस की जाएँ, आप अपने Mac पर डायरेक्टरी यूटिलिटी का उपयोग कर सकते हैं।
मेरे लिए डायरेक्टरी यूटिलिटी खोलें
अपने Mac पर डायरेक्टरी यूटिलिटी ऐप में, फ़ाइल > कनेक्ट करें चुनें।
आप इंस्टॉल हुए macOS Server वाले जिस Mac को कॉन्फ़िगर करना चाहते हैं, उसके लिए निम्नलिखित कनेक्शन और प्रमाणन जानकारी दर्ज करें।
पता: जिसे आप कॉन्फ़िगर करना चाहते हैं उस macOS Server इंस्टॉल किए हुए Mac के लिए DNS होस्ट नाम या IP पता दर्ज करें।
यूज़र नाम : सर्वर पर व्यवस्थापक का यूज़र नाम दर्ज करें।
पासवर्ड: आपने जो यूज़र नाम दर्ज किया है उसके लिए पासवर्ड दर्ज करें।
कनेक्ट करें पर क्लिक करें।
सेवाएँ और खोज नीति पैन में आवश्यकतानुसार सेटिंग्ज़ बदलें।
आपके द्वारा किए जाने वाले परिवर्तन से वह रिमोट सर्वर प्रभावित होगा जिसे आपने पिछले चरण में कनेक्ट किया है।
macOS Server इंस्टॉल किए Mac से अपना रिमोट Mac डिस्कनेक्ट करने के लिए फ़ाइल > डिस्कनेक्ट करें चुनें।