मोबीलिटी और Mac
आरंभ में डाइरेक्टरी सेवाओं को स्थिर भरोसेमंद नेटवर्क कनेक्शन के माध्यम से एकल कंप्यूटर से कनेक्टेड डाइरेक्टरी सेवा में लॉगइन करने वाले एकाधिक प्रयोगकर्ताओं को समर्थन करने के लिए बनाया गया था। किसी पोर्टेबल कंप्यूटर को ऐसे एकल प्रयोगकर्ता हेतु नियुक्त करने के लिए अलग नीति की आवश्यकता होती है जो अक्सर कई तरह के नेटवर्कों के बीच संचार करता है।
मोबाइल उपकरणों की किसी संगठन की डाइरेक्टरी सेवा तक पहुँच बहुत ही कम रहती है। इसलिए, हो सकता है कि डाइरेक्टरी सेवा में किया गया कोई भी अपडेट तुरंत मोबाइल उपकरणों में न दिखाई दे। व्यवस्थापक, Mac कंप्यूटर के निरंतर रूप से डाइरेक्टरी सेवा से कनेक्ट न होने पर भी नीतियों को अपडेट करने के लिए और दूरस्थ रूप से कॉन्फ़िगर करने के लिए MDM का उपयोग कर सकता है।
iOS के लिए कॉन्फ़िगरेशन और नीतियाँ नियुक्त करने की जो प्रक्रिया और तरीके हैं, उन्हीं को macOS पर भी लागू किया जा सकता है। Apple पुश नोटिफिकेशन सर्विस (APNS) का उपयोग करके, MDM सॉल्यूशन Mac कंप्यूटर को सूचित कर सकता है कि कोई कॉन्फ़िगरेशन या नीति अपडेट उपलब्ध है। जब Mac कोई पुश सूचना प्राप्त करता है, तो जब तक कि क्लाइंट के पास इंटरनेट कनेक्शन होता है, Mac अपडेट की गई नीति और कॉन्फ़िगरेशन डेटा को पुनर्प्राप्त करने के लिए MDM सॉल्यूशन के साथ सिक्योर सॉकेट लेयर (SSL) या ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी (TLS) प्रोटोकॉल का उपयोग करते हुए गुप्त और सुरक्षित तरीके से जाँच करता है। इस परिदृश्य में, उपकरण के VPN या किसी स्पष्टतया भरोसेमंद नेटवर्क पर होने की कोई अनिवार्यता नहीं है।
MDM सॉल्यूशन या क्लाइंट मैनेजमेंट सॉल्यूशन का उपयोग करने पर डाइरेक्टरी सेवा से जुड़ने और नेटवर्क खातों का उपयोग करने के कई मूल लाभ मिलते हैं। प्रमाणपत्र पहचान सहित, पासवर्ड और क्लाइंट नीतियाँ नियुक्त की जा सकती हैं और वायरलेस तरीके से अपडेट की जा सकती हैं। उपकरणों को अब भी सिस्टम के स्तर पर डाइरेक्टरी सेवा से जोड़ा जा सकता है ताकि नेटवर्क फ़ाइल सर्वर जैसी सेवाओं के प्रमाणन के लिए प्रयोगकर्ता और समूह समाधान प्रदान किया जा सके। इससे स्थानीय Mac पर नेटवर्क खातों के रखरखाव की जटिलता दूर हो जाती है।
सिंगल साइन-ऑन अब भी कमांड लाइन kinit का उपयोग करके प्राप्त हो सकता है जिसे AppleScript में, आरंभिक केरबेरोज़ टिकट प्राप्त करने हेतु कोई आसान ग्राफ़िकल ऐप बनाने के लिए कार्यान्वित किया जा सकता है।