डिजिटल रंग मीटर सहायता
अपनी स्क्रीन पर किसी भी रंग का रंग मान पता लगाने के लिए डिजिटल रंग मीटर का उपयोग करें।
मेरे लिए डिजिटल रंग मीटर खोलें
रंग का मान पता लगाएँ : आप जिन मानों के पिक्सेल देखना चाहते हैं, उन पर पॉइंटर ले जाएँ। “डिजिटल रंग मीटर” विंडो में पॉइंटर के अंतर्गत रंग प्रदर्शित किया जाता है और रंग मान दाईं ओर रहते हैं।
RGB आधारित रंग स्पेस के डिस्प्ले किए गए रंग मान का स्वरूप बदलने के लिए चुनें देखें > मान दिखाएँ।
अपर्चर का आकार समायोजित करें : Aperture आकार स्लाइडर ड्रैग करें। छोटा क्षेत्र या एकल पिक्सेल चुनने के लिए अपर्चर छोटा करें। यदि अपर्चर में एक से अधिक पिक्सेल है, तो सभी पिक्सेल के रंग मानों का औसत निकाला जाता है।
भिन्न रंग स्पेस चुनें : पॉपअप मेनू पर क्लिक करें, फिर कोई रंग स्पेस चुनें। दिखाए गए मान आपके द्वारा चयनित रंग स्पेस से संबंधित होते हैं।
अपर्चर का स्थान लॉक करें : निम्न में से एक कार्य करें :
अपर्चर क्षैतिज रूप से लॉक करें : कमांड-X दबाएँ।
अपर्चर लंबवत रूप से लॉक करें : कमांड-Y दबाएँ।
दोनों दिशाओं में अपर्चर लॉक करें : कमांड-L दबाएँ।
अपर्चर लॉक करने से पिक्सेल का रंग मान कॉपी करना आसान हो जाता है। जब अपर्चर क्षैतिज और लंबवत, दोनों तरीक़ों से लॉक हो, तो पॉइंटर हिलाने पर वह नहीं हिलेगा।
रंग मान कॉपी करें : निम्न में से एक कार्य करें :
रंग मान टेक्स्ट के रूप में कॉपी करें : “रंग > रंग टेक्स्ट” के रूप में कॉपी करें चुनें या शिफ्ट-कमांड-C दबाएँ।
रंग मान छवि के रूप में कॉपी करें : “रंग > रंग छवि के रूप में कॉपी करें” चुनें या ऑप्शन-कमांड-C दबाएँ।