डिवाइस प्रबंधन सेवा
एक सेवा जो ऐडमिनिस्ट्रेटर को सुरक्षित तरीक़े से और रिमोटली डिवाइस को कॉन्फ़िगरेशन, प्रोफ़ाइल और कमांड भेजकर डिवाइस कॉन्फ़िगर करने की अनुमति देती है, भले ही डिवाइस की ओनरशिप यूज़र या संगठन के पास क्यों न हो। क्षमताओं में सॉफ़्टवेयर और डिवाइस सेटिंग्ज़ को अपडेट करना, संगठन की नीतियों के अनुपालन की निगरानी करना और डिवाइस को रिमोटली वाइप या लॉक करने जैसे कार्य शामिल होते हैं। यूज़र अपने ख़ुद के डिवाइस को डिवाइस प्रबंधन सेवा में नामांकित कर सकते हैं और संगठन Apple School Manager या Apple Business Manager की मदद से संगठन की ओनरशिप में मौजूद डिवाइस ऑटोमैटिकली नामांकित कर सकते हैं।