Apple खाता

निजी खाता जिसका इस्तेमाल करके लोग App Store, iCloud, iMessage, FaceTime, Apple ऑनलाइन स्टोर और ऐसी कई Apple सेवाओं को ऐक्सेस करते हैं। इसमें साइन इन में इस्तेमाल होने वाली आवश्यक जानकारी के साथ-साथ सभी संपर्क, भुगतान और सुरक्षा जानकारी शामिल होती है जो Apple सेवाओं के लिए आवश्यक है। (निजी Apple खाते को अप्रबंधितApple खाता भी कहते हैं।)