रीसेलर ID

रीसेलर ID उस प्रत्येक Apple अधिकृत रीसेलर या कैरियर का विशिष्ट पहचानकर्ता होता है जो Apple School Manager में भागीदार होता है। जब आप किसी भागीदार Apple अधिकृत रीसेलर की या कैरियर की रीसेलर ID को अपने खाता प्रोफ़ाइल में जोड़ते हैं और आप उस रीसेलर को अपनी संगठन ID देते हैं, तो आप उस रीसेलर को आपके द्वारा उनके माध्यम से ख़रीदे गए डिवाइस को Apple School Manager में नामांकित करने के लिए Apple को सबमिट करने के लिए अधिकृत करते हैं।

यदि आपको अपने भागीदार Apple अधिकृत रीसेलर या कैरियर की रीसेलर ID नहीं पता है, तो कृपया सहायता के लिए उनसे संपर्क करें।