प्रबंधित Apple ID

किसी भी Apple ID की तरह प्रबंधित Apple ID का उपयोग निजी या शेयर डिवाइस पर साइन इन करने के लिए किया जा सकता है। उनका उपयोग Apple सेवाओं (जैसे iCloud और iTunes U से पाठ्यक्रम) और Apple School प्रबंधक ऐक्सेस करने के लिए भी किया जाता है। Apple ID के विपरीत, प्रबंधित Apple ID का स्वामित्व और प्रबंधन आपके स्कूल या ज़िले द्वारा किया जाता है और उन्हें शैक्षणिक संस्थानों की आवश्यकताएँ पूरी करने के लिए बनाया जाता है, जिसमें पासकोड रीसेट करना, संचार सीमित करना और भूमिका आधारित व्यवस्थापन शामिल है। Apple School Manager से बड़े समूह में हर व्यक्ति के लिए विशिष्ट प्रबंधित Apple ID बनाना आसान हो जाता है।