Apple School Manager

Apple School Manager, IT व्यवस्थापकों के लिए एक सरल और वेब-आधारित पोर्टल है जो उन Apple डिवाइस को डिप्लॉय करने का एक तीव्र और सुगम तरीक़ा है जिसे आपके संगठन ने सीधे Apple या भागीदार Apple अधिकृत रीसेलर या कैरियर से ख़रीदा है। आप अपने मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (MDM) सॉल्यूशन में डिवाइस ऑटोमैटिकली नामांकित कर सकते हैं, बिना फ़िज़िकल रूप से छुए या यूज़र द्वारा प्राप्त करने से पहले डिवाइस को बिना तैयार किए।

अपने MDM का उपयोग करते हुए, आप यूज़र के लिए सेटअप प्रोसेस को आसान बना सकते हैं, डिवाइस सेटिंग्ज़ को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं और आप जो ऐप्स और किताबें Apple School Manager में ख़रीदते हैं उन्हें वितरित कर सकते हैं।

ताकि आप तेज़ी से स्कूल रोस्टर और कक्षा की मदद से खाते बना सकें, Apple School Manager आपके मौजूदा वातावरण के साथ भी इंटिग्रेट होता है। आप प्रत्यक्ष रूप से या SFTP का इस्तेमाल करते हुए स्टूडेंट इंफ़ॉर्मेशन सिस्टम (SIS) के साथ एकीकृत कर सकते हैं। और आप फ़ेडरेटेड प्रमाणन का उपयोग करते हुए Microsoft Azure Active Directory (Azure AD) के साथ इंटीग्रेट कर सकते हैं। इससे विद्यार्थी और शिक्षक अपने मौजूदा Azure AD क्रेडेंशियल से Apple सेवाओं में साइन इन करने में सक्षम होते हैं।