शेयर किया गया iPad
शेयर iPad सुविधा का उपयोग करें जिससे कक्षा में कई विद्यार्थी एक ही iPad का उपयोग कर सकें। इस तरीक़े से शिक्षण अनुभव व्यक्तिगत रह सकता है, भले ही डिवाइस शेयर किए गए हों। न केवल एक कक्षा से दूसरी कक्षा में ट्रांज़िशन बेहद सरल हो जाता है बल्कि समय की भी बचत होती है। विद्यार्थियों ने जहाँ कार्य छोड़ा था, वहीं से फिर कार्य शुरू करना सरल हो जाता है और उनका कार्य ऑटोमैटिकली सहेज लिया जाता है। कक्षा ऐप में कैशिंग की उन्नत तकनीक से iPad का फिर से उपयोग करने वाले विद्यार्थियों की साइन इन प्रक्रिया तेज़ हो जाती है।
IT के लिए मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट सेटिंग्ज़ में शेयर किए गए iPad परिचय देखें।