VPP खरीदारियों को Apple Business Manager में आमंत्रित करें
यदि आपके ऐसे वॉल्यूम पर्चेस प्रोग्राम (VPP) ख़रीदार हैं, जिन्हें Apple Business Manager में अपग्रेड करते समय शामिल नहीं किया गया था, तो आप उन्हें अपने संगठन में आमंत्रित कर सकते हैं।
अधिक मात्रा ख़रीदारी प्रोग्राम (अ.मा.ख.प्रो) ख़रीदारों को आमंत्रित करें
Apple Business Manager में , उस यूज़र के साथ साइन इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक या कॉन्टेंट प्रबंधक है।
साइडबार में सबसे नीचे अपना नाम चुनें, प्राथमिकताएँ चुनें, फिर संगठन की सेटिंग्ज़ चुनें।
पेज पर सबसे नीचे 'अधिक मात्रा खरीदारी (अ.मा.ख.प्रो) प्रोग्राम मददकर्ता को आमंत्रित करें' चुनें।
उस अधिक मात्रा खरीदारी (अ.मा.ख.प्रो) प्रोग्राम मददकर्ता खाते का Apple खाता दर्ज करें जिसे आप Apple Business Manager में आमंत्रित करना चाहते हैं, फिर 'आमंत्रित करें' चुनें।
यूज़र को आपके संगठन में शामिल होने के लिए लिंक वाला ईमेल प्राप्त होता है। Apple Business Manager में साइन इन करने के बाद, उन्हें उनका खाता अपग्रेड करने के लिए कहा जाता है। उनके अपग्रेड होने के बाद, वे Apple Business Manager का उपयोग करना शुरू कर सकते हैं और आपको अपने मुख्य स्थान में वह खाता कॉन्टेंट प्रबंधक के रूप में दिखाई देगा।