
Apple Business Manager में कॉन्टेंट टोकन माइग्रेट करना
ऐप्स और किताबें में, ऐप और किताब के लाइसेंस के साथ दो प्रकार के टोकन संबद्ध होते हैं।
हर स्थान के लिए कॉन्टेंट टोकन
कॉन्टेंट प्रबंधक ऐसे स्थानों के लिए एक स्थान टोकन डाउनलोड कर सकते हैं जहाँ उन्हें अनुमति है और वे किताबें असाइन करने और ऐप्स को असाइन और फिर से असाइन करने के लिए उस टोकन को अपनी डिवाइस प्रबंधन सेवा पर अपलोड कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आपका संगठन “ऐप्स और किताबें” में ऐसे सभी स्थानों के लिए स्थान टोकन अपलोड करता है जहाँ आपने ख़रीदारी की हो या ट्रांसफ़र किए हों।
कॉन्टेंट टोकन का प्रबंधन शुरू करने से पहले, अपनी डिवाइस प्रबंधन सेवा के डेवलपर से यह जानें कि वे किन समाधानों के लिए सहायता देते हैं :
एक यूज़र-आधारित कॉन्टेंट टोकन
कई यूज़र-आधारित कॉन्टेंट टोकन
एक स्थान-आधारित कॉन्टेंट टोकन
कई स्थान-आधारित कॉन्टेंट टोकन
लेगसी टोकन
लेगसी टोकन यूज़र-आधारित टोकन हैं जिन्हें डाउनलोड करने वाले व्यक्ति से संबद्ध होते हैं। वह व्यक्ति केवल निम्न कार्य कर सकता है :
लेगसी टोकन डाउनलोड करना और उसे उसके डिवाइस प्रबंधन सेवा में अपलोड करना।
यूज़र और डिवाइस के लिए ख़रीदे गए अपने ऐप्स को उनकी डिवाइस प्रबंधन सेवा का उपयोग करके असाइन और फिर से असाइन करना।
यूज़र के लिए ख़ीरीदी गई किताबों को उनकी डिवाइस प्रबंधन सेवा का उपयोग करके असाइन करना।
नोट : कुछ Apple Books का कॉन्टेंट कुछ देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है। यह जानने के लिए कि कोई Apple Books कॉन्टेंट आपके देश या क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं, Apple सहायता लेख शिक्षा और व्यवसाय के लिए Apple प्रोग्रामों ओर भुगतान विधियों की उपलब्धता पर जाएँ।
असाइन किए गए लाइसेंस बनाम अनअसाइन किए गए लाइसेंस
यदि आपके पास ऐसे लाइसेंस हैं जिन्हें आपने फ़िलहाल यूज़र और डिवाइस को असाइन किया हुआ है, तो आप उन्हें अन-असाइन किए बिना माइग्रेट नहीं कर पाएँगे। अपने लेगसी टोकन और अपने नए स्थान टोकन को अपनी डिवाइस प्रबंधन सेवा पर अपलोड करें।
यदि आपके पास असाइन किए गए लाइसेंस नहीं हैं, तो लाइसेंस, “ऐप्स और किताबें” में माइग्रेट हो जाएँगे और आप अपने लेगसी टोकन को अपने स्थान टोकन से बदल सकेंगे।