संगठन ID

Apple Business Manager में संगठन ID आपकी विशिष्ट पहचान है। जब आप किसी भाग लेने वाले अधिकृत Apple पुनर्विक्रेता या किसी अधिकृत सेल्युलर कैरियर को अपना संगठन ID देते हैं (और आप उस पुनर्विक्रेता के पुनर्विक्रेता नंबर को अपने खाते की प्रोफ़ाइल में जोड़ते हैं), तो आप उस पुनर्विक्रेता को उन डिवाइस को Apple में सबमिट करने के लिए अधिकृत करते हैं जिन्हें आपने उनके ज़रिए ख़रीदा था, ताकि उनकी क्रम संख्या Apple Business Manager में दिखाई दें। आपकी संगठन ID का उपयोग ऐप डेवलपर के साथ भी किया जा सकता है ताकि वे आपके संगठन से जुड़े विशिष्ट कस्टम ऐप्स वितरित कर सकें।