Mac पर App Store में Game Center के दोस्तों को देखें और प्रबंधित करें
जब आप App Store में अपने Apple खाते से साइन इन करते हैं, तो अपने Game Center के दोस्त और दोस्ती के नए अनुरोध देख सकते हैं, साथ ही पता लगा सकते हैं कि वे कौन-से गेम खेल रहे हैं, उनकी उपलब्धियाँ देख सकते हैं और नए दोस्तों को आमंत्रित कर सकते हैं।
आप Game Center सेटिंग्ज़ में Game Center के दोस्तों को देख सकते हैं और प्रबंधित कर सकते हैं। Game Center में दोस्तों के साथ कनेक्ट करें देखें।
Game Center के अपने दोस्त और दोस्ती के अनुरोध देखें
अपने Mac पर App Store ऐप पर जाएँ।
नीचे-बाएँ कोने में अपने नाम पर क्लिक करें, फिर विंडो के शीर्ष के पास Game सेंटर प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें।
अपने दोस्तों और दोस्ती के अनुरोधों की सूची देखने के लिए दोस्त पर क्लिक करें।
दोस्ती के नए अनुरोध “दोस्ती के अनुरोध” नाम के एक अलग सेक्शन में देखें जा सकते हैं।
Game Center दोस्त बनाने के लिए किसी को आमंत्रित करें
अपने Mac पर App Store ऐप पर जाएँ।
नीचे-बाएँ कोने में अपने नाम पर क्लिक करें, फिर विंडो के शीर्ष के पास Game सेंटर प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें।
दोस्तों पर क्लिक करें, फिर दोस्तों को आमंत्रित करें पर क्लिक करें।
सुझाव से चुनें या खोज फ़ील्ड में संपर्क का नाम टाइप करें, फिर आमंत्रण भेजने के लिए आमंत्रित करें पर क्लिक करें।
अपना दोस्ती अनुरोध भेजने के लिए रिटर्न दबाएँ।
दोस्तों के बीच लोकप्रिय गेम ढूँढें
अपने Mac पर App Store ऐप पर जाएँ।
साइडबार में Arcade पर क्लिक करें।
“दोस्त खेल रहे हैं” के लिए स्क्रॉल करें।
ऐप उत्पाद पृष्ठ पर आप यह भी देख सकते हैं कि दोस्तों के बीच क्या लोकप्रिय है।
अपने दोस्त की Game Center उपलब्धियाँ देखें
अपने Mac पर App Store ऐप पर जाएँ।
नीचे-बाएँ कोने में अपने नाम पर क्लिक करें, फिर विंडो के शीर्ष के पास Game सेंटर प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें।
दोस्त, फिर “एक दोस्त चुनें” पर क्लिक करें, फिर उपलब्धियों पर क्लिक करें।
गेम में अपने दोस्त की उपलब्धियाँ देखने के लिए, गेम पर क्लिक करें।
Game Center इन-गेम डैशबोर्ड में आप Game Center प्रोफ़ाइल, उपलब्धियाँ, दोस्तों की उपलब्धियाँ इत्यादि भी देख सकते हैं।