प्रबंधित Apple ID

किसी भी Apple ID की तरह प्रबंधित Apple ID का उपयोग निजी या शेयर किया गया डिवाइस पर साइन इन करने के लिए होता है। इनका उपयोग Apple सेवाओं को ऐक्सेस करने के लिए भी किया जाता है, जिनमें iCloud, iWork ऐप्स तथा नोट्स ऐप में एक साथ सहयोग करते समय और साथ ही, Apple School Manager या Apple Business Manager शामिल हैं। संगठनों की ज़रूरतों और क़ानूनन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रबंधित Apple ID को विशेष रूप से तैयार किया जाता है। उनका उपयोग करते हुए संगठन पासवर्ड रीसेट को नियंत्रित कर सकते हैं, ख़रीदारियों और संचारों को सीमित कर सकते हैं और व्यक्ति की भूमिका के आधार पर अनुमतियों को प्रबंधित कर सकते हैं। (उदाहरण के लिए, ऐडमिनिस्ट्रेटर और कर्मचारियों की भूमिका उन्हें प्रबंधित Apple ID का उपयोग Apple School Manager या Apple Business Manager के वेब पोर्टल में साइन इन करने की अनुमति देती है।)

नोट : प्रबंधित Apple ID फ़ैमिली शेयरिंग का समर्थन नहीं करते हैं।