ऐप विवरण पृष्ठ
किसी ऐप के नाम या आइकॉन पर क्लिक कर उसका वर्णन पृष्ठ देखें, जहाँ आप ऐप का वर्णन और ग्राहक समीक्षा पढ़ सकते हैं। अगर आप कोई ऐप ख़रीदते हैं, तो आप उसके विवरण पृष्ठ से ऐप को रेटिंग दे सकते हैं और समीक्षा भी कर सकते हैं।
यदि ऐप डेवलपर द्वारा प्रदान किए गए हों, तो आप ऐप के विवरण पृष्ठ पर गोपनीयता और ऐक्सेसिबिलिटी लेबल देख सकते हैं।