फ़ैमिली शेयरिंग की मदद से ऐप्स और खरीदारियाँ कैसे शेयर करें
फ़ैमिली शेयरिंग की मदद से, फ़ैमिली ऑर्गेनाइज़र खरीदारी शेयरिंग चालू कर सकते हैं, ताकि फ़ैमिली शेयरिंग ग्रुप के सभी लोग ऐप्स, संगीत, किताबें और बहुत कुछ शेयर कर सकें।
खरीदारी शेयरिंग कैसे काम करता है
फ़ैमिली शेयरिंग ऑर्गेनाइज़र अकेला ऐसा सदस्य है जो पूरे फ़ैमिली ग्रुप के लिए खरीदारी शेयरिंग चालू कर सकता है। ग्रुप के दूसरे सदस्य अपने डिवाइस पर खरीदारी शेयरिंग को सक्षम करना चुन सकते हैं या भाग लेने से मना कर सकते हैं। जब फ़ैमिली ऑर्गेनाइज़र खरीदारी शेयरिंग चालू करते हैं और ग्रुप में परिवार के दूसरे सदस्य भी खरीदारी शेयर कर देते हैं, तो उन्हें एक-दूसरे के कंटेंट, जैसे कि ऐप्स, संगीत और दूसरी बहुत सी चीज़ों का एक्सेस मिल जाता है। फ़ैमिली ऑर्गेनाइज़र सभी लोगों की खरीदारियों का भुगतान करते हैं, जब तक कि वे खरीदारी शेयरिंग बंद नहीं कर देते।
परिवार के सदस्य App Store, iTunes Store, Apple Books या Apple TV ऐप में 'खरीदे गए' पेज पर शेयर किया गया कंटेंट ढूँढ सकते हैं। 'खरीदे गए' पेज पर इन-ऐप खरीदारी दिखाई नहीं देती, भले ही वे शेयर करने योग्य हों और कुछ आइटम शेयर नहीं किए जा सकते हों।
जानें कि आप किस तरह का कंटेंट शेयर कर सकते हैं और शेयर नहीं कर सकते
अपने iPhone या iPad पर खरीदारी शेयरिंग चालू करें
खरीदारी शेयरिंग का इस्तेमाल करने के लिए, आपको फ़ैमिली शेयरिंग को सेट अप करना होगा।
सेटिंग्स ऐप खोलें, फिर 'फ़ैमिली' पर टैप करें।
'खरीदारी शेयरिंग' पर टैप करें।
अपने नाम पर टैप करें, फिर 'मेरी खरीदारी शेयर करें' को चालू करें और स्क्रीन पर मिलने वाले निर्देशों का पालन करें।
भुगतान विधि की पुष्टि करने के लिए, 'खरीदारी शेयरिंग' पर फिर से टैप करें और शेयर की गई भुगतान विधि की जानकारी देखें। यह फ़ैमिली ऑर्गेनाइज़र की डिफ़ॉल्ट भुगतान विधि बन जाती है।

अपने Mac पर खरीदारी शेयरिंग चालू करें
खरीदारी शेयरिंग का इस्तेमाल करने के लिए, आपको फ़ैमिली शेयरिंग को सेट अप करना होगा।
Apple मेन्यू को चुनें। इसके बाद, सिस्टम की Settings पर क्लिक करें।
फ़ैमिली पर क्लिक करें, फिर 'खरीदारी शेयरिंग' पर क्लिक करें.
अपने नाम पर क्लिक करें, फिर 'मेरी खरीदारियाँ शेयर करें' को चालू करें।
भुगतान विधि की पुष्टि करने के लिए, 'शेयर की गई भुगतान विधियाँ' में देखें। यह फ़ैमिली ऑर्गेनाइज़र की डिफ़ॉल्ट भुगतान विधि बन जाती है।

जब आप खरीदारी शेयरिंग चालू करते हैं, तो हर किसी की खरीदारियों का बिल फ़ैमिली ऑर्गेनाइज़र की भुगतान विधि के लिए होता है।* फ़ैमिली ऑर्गेनाइज़र ये काम कर सकते हैं:
अपनी भुगतान विधि अपडेट करना या अगर कोई समस्या हो, तो नई विधि जोड़ें।
उनके खरीदारी इतिहास की जाँच करके देखें कि खरीदारियाँ परिवार के सदस्यों ने की हैं।
जानें कि आपके देश या क्षेत्र में कौन-सी भुगतान विधियाँ उपलब्ध हैं।
जब परिवार का कोई सदस्य अपने डिवाइस पर पहली बार खरीदारी करता है, तो फ़ैमिली ऑर्गेनाइज़र को CVV दर्ज करके भुगतान विधि सत्यापित करने की ज़रूरत पड़ सकती है।
* यदि आप किसी फ़ैमिली शेयरिंग ग्रुप में हैं, तो आप जो खरीदारियाँ करते हैं उनका शुल्क आपके व्यक्तिगत Apple खाता बैलेंस से लिया जाता है। अगर आपके पास खरीदारी का भुगतान करने के लिए अपने Apple खाते में पर्याप्त शेष राशि नहीं है, तो खरीदारी शेयरिंग चालू होने पर बाकी बची राशि फ़ैमिली शेयरिंग ऑर्गेनाइज़र से ली जाती है।
खरीदारी शेयरिंग बंद करें
अगर आप फ़ैमिली शेयरिंग ऑर्गेनाइज़र हैं और आप चाहते हैं कि परिवार के सदस्य उनकी खरीदारियों का भुगतान करें, तो खरीदारी शेयरिंग बंद कर दें।
अपने iPhone या iPad पर
सेटिंग्स ऐप खोलें, फिर 'फ़ैमिली' पर टैप करें।
'खरीदारी शेयरिंग' पर टैप करें।
'खरीदारी शेयरिंग रोकें' पर टैप करें, फिर पुष्टि करने के लिए 'शेयरिंग बंद करें' पर टैप करें।
अपने Mac पर
Apple मेन्यू को चुनें। इसके बाद, सिस्टम की Settings पर क्लिक करें।
फ़ैमिली पर क्लिक करें, फिर 'खरीदारी शेयरिंग' पर क्लिक करें.
'खरीदारी शेयरिंग रोकें' पर क्लिक करें, इसके बाद पुष्टि करने के लिए 'खरीदारी शेयरिंग रोकें' पर फिर से क्लिक करें।
खरीदारी शेयरिंग बंद होने पर, आप अपनी खरीदारियाँ शेयर करना बंद कर देते हैं और फ़ैमिली शेयरिंग ग्रुप में अपने परिवार के दूसरे सदस्यों द्वारा की गई खरीदारियों का एक्सेस खो देते हैं। हालाँकि, आपके पास अब भी iCloud+ , Apple TV, और इसी तरह के अन्य प्लैटफ़ॉर्म की सदस्यता शेयर करने का विकल्प है, लेकिन हर व्यक्ति को इसके लिए अपना-अपना पेमेंट का तरीका इस्तेमाल करना होगा।
बच्चे की खरीदारियां अनुमोदित करें
अगर आप देखना और अनुमोदित करना चाहते हैं कि बच्चों ने क्या खरीदा और डाउनलोड किया है, तो 'खरीदने के लिए पूछें' सेट अप करें। जब कोई बच्चा ऐप्स, फ़िल्में या दूसरा कंटेंट खरीदने के लिए पूछे, तो फ़ैमिली शेयरिंग ऑर्गेनाइज़र को एक नोटिफ़िकेशन मिलता है और वह अनुरोध को सीधे अपने डिवाइस से अनुमोदित या अस्वीकार कर सकते हैं।
'खरीदने के लिए पूछें' को चालू करने का तरीका जानें
Apple द्वारा निर्मित नहीं किए गए उत्पादों या Apple द्वारा नियंत्रित या जाँची नहीं गईं स्वतंत्र वेबसाइट की जानकारी, अनुशंसा या अनुमोदन के बिना प्रदान की जाती है। Apple, तृतीय पक्ष वेबसाइट या उत्पादों के चयन,कार्यप्रदर्शन या उपयोग को लेकर कोई जवाबदेही नहीं मानता है। Apple, तृतीय पक्ष वेबसाइट की सत्यता और विश्वसनीयता के संबंध में कोई प्रतिनिधित्व नहीं करता है। अतिरिक्त जानकारी के लिए,विक्रेता से संपर्क करें।