अपने iPhone या iPad पर कोई ईमेल खाता जोड़ना
अपने iOS डिवाइस पर Mail ऐप्लिकेशन में, मैन्युअल या ऑटोमैटिक तरीके से कोई ईमेल खाता सेट अप करें।
अगर किसी आम कंपनी की ईमेल सेवा का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो ईमेल खाता अपने-आप सेट अप होने की सुविधा इस्तेमाल करना
अगर ईमेल सेवा के लिए iCloud, Google, Microsoft Exchange या Yahoo का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो Mail सिर्फ़ आपके ईमेल पते और पासवर्ड की मदद से आपका ईमेल खाता अपने-आप सेट अप कर सकता है। इसका तरीका यहाँ बताया गया है:
Settings पर जाएं। इसके बाद, ऐप्लिकेशन पर टैप करें।

'मेल' पर टैप करें। इसके बाद, 'मेल खाते' पर टैप करें।
'खाता जोड़ें' पर टैप करें। इसके बाद, अपना ईमेल पता डालें। अगर ज़रूरी हो, तो सूची में से वह कंपनी चुनें जिसकी ईमेल सेवा का इस्तेमाल किया जा रहा है।
निर्देशों का पालन करते हुए, अपना ईमेल पता और पासवर्ड डालें।
अगर आपको 'आगे बढ़ें' बटन दिखे, तो उस पर टैप करें। तब तक इंतज़ार करें, जब तक Mail आपके खाते की पुष्टि न कर ले।
अगर आपको 'सेव करें' बटन दिखे, तो उस पर टैप करें।
जानें कि सूची में मौजूद ईमेल सेवा देने वाली कौन-सी कंपनी आपके ईमेल खाते से मेल खाती है
कम प्रचलित ईमेल सेवा कंपनियों वाले ईमेल खाते मैन्युअल तरीके से सेट अप करना
अगर आपको अपना ईमेल खाता मैन्युअल तरीके से सेट अप करना है, तो पक्का करें कि आपको अपने खाते की ईमेल सेटिंग पता हों। अगर आपको नहीं पता, तो उन्हें ढूँढें या आपको ईमेल सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें। इसके बाद, यह तरीका अपनाएँ:
Settings पर जाएं। इसके बाद, ऐप्लिकेशन पर टैप करें।
'मेल' पर टैप करें। इसके बाद, 'मेल खाते' पर टैप करें।
'खाता जोड़ें' पर टैप करें।
अपना ईमेल पता डालें और फिर 'आगे बढ़ें' पर टैप करें।
'अन्य खाता जोड़ें' पर टैप करें और फिर 'Mail खाता' पर टैप करें।
अपना नाम, ईमेल पता, पासवर्ड, और अपने खाते का ब्यौरा डालें।

'आगे बढ़ें' पर टैप करें। Mail आपकी ईमेल सेटिंग ढूँढने और ईमेल खाते के सेटअप की प्रोसेस पूरी करने की कोशिश करेगा। अगर Mail को आपकी ईमेल सेटिंग मिल जाती हैं, तो अपने ईमेल खाते के सेटअप की प्रोसेस पूरी करने के लिए, 'हो गया' पर टैप करें।
अगर Mail को आपके ईमेल खाते की सेटिंग अपने-आप नहीं मिलती हैं
अगर Mail को आपके ईमेल खाते की सेटिंग अपने-आप नहीं मिलती हैं, तो आपको उन्हें मैन्युअल तरीके से डालना होगा। 'आगे बढ़ें' पर टैप करें और फिर यह तरीका अपनाएँ:
अपने नए खाते के लिए IMAP या POP चुनें। अगर आपको यह नहीं पता कि किसे चुनना है, तो ईमेल सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें।
इनकमिंग मेल सर्वर और आउटगोइंग मेल सर्वर वाले फ़ील्ड में जानकारी डालें। 'आगे बढ़ें' पर टैप करें। अगर आपके पास यह जानकारी नहीं है, तो ईमेल सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें।
अगर आपकी ईमेल सेटिंग सही हैं, तो प्रोसेस पूरी करने के लिए 'सेव करें' पर टैप करें। अगर ईमेल सेटिंग सही नहीं हैं, तो आपसे उनमें बदलाव करने के लिए कहा जाएगा।
अगर आपको ईमेल खाता सेट अप करने या अपनी ईमेल सेटिंग सेव करने में अब भी समस्या आ रही है, तो ईमेल सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें।
Mail में कई अन्य काम करना
iOS 16 डिवाइस पर Mail में, किसी ईमेल को भेजने की प्रोसेस रद्द करना
iOS 16 डिवाइस पर Mail में, किसी ईमेल को बाद में भेजने के लिए शेड्यूल करना
Apple द्वारा निर्मित नहीं किए गए उत्पादों या Apple द्वारा नियंत्रित या जाँची नहीं गईं स्वतंत्र वेबसाइट की जानकारी, अनुशंसा या अनुमोदन के बिना प्रदान की जाती है। Apple, तृतीय पक्ष वेबसाइट या उत्पादों के चयन,कार्यप्रदर्शन या उपयोग को लेकर कोई जवाबदेही नहीं मानता है। Apple, तृतीय पक्ष वेबसाइट की सत्यता और विश्वसनीयता के संबंध में कोई प्रतिनिधित्व नहीं करता है। अतिरिक्त जानकारी के लिए,विक्रेता से संपर्क करें।