अपने रिप्लेसमेंट AirPods या चार्जिंग केस को सेट अप करें
जब आपको अपने रिप्लेसमेंट AirPods ईयरबड या चार्जिंग केस मिल जाए, तो अपने iPhone या iPad पर अपने AirPods दोबारा इस्तेमाल करने के लिए ये स्टेप फ़ॉलो करें।
अगर आपने नए AirPods खरीदे हैं, तो अपने AirPods नए की तरह सेट अप करें.
अपने रिप्लेसमेंट AirPods 1, AirPods 2, AirPods 3, AirPods Pro या रिप्लेसमेंट चार्जिंग केस को सेट अप करें
दोनों AirPods को अपने चार्जिंग केस में रखें।
केस को पावर से कनेक्ट करें, लिड को बंद करें और 20 मिनट तक इंतज़ार करें।
लिड को खोलें, फिर इनमें से कोई एक काम करें:
अगर स्टेटस लाइट सफ़ेद रंग में फ़्लैश होती है, तो स्टेप 5 पर जाएँ।
अगर स्टेटस लाइट सफ़ेद रंग में फ़्लैश नहीं होती, तो अगले स्टेप पर जारी रखें।
लिड के खुले होने पर, केस के पिछले हिस्से पर सेटअप बटन को 15 सेकंड तक दबाकर रखें, जब तक कि स्टेटस लाइट एम्बर और फिर सफ़ेद रंग में फ़्लैश न होने लगे। अगर स्टेटस लाइट अभी भी सफ़ेद रंग में फ़्लैश नहीं होती, तो जानें कि क्या करना है।
स्टेटस लाइट के सफ़ेद रंग में फ़्लैश होते हुए, अपने चार्जिंग केस के लिड को बंद करें।
स्क्रीन पर दिखाई देने वाले सेटअप एनिमेशन पर 'कनेक्ट' पर टैप करने से पहले, सेटिंग्स > ब्लूटूथ पर जाएँ, फिर ये काम करें:
अगर आपके AirPods सेटिंग्स > ब्लूटूथ में दिखाई देते हैं, तो अपने AirPods के बगल में
पर टैप करें, 'इस डिवाइस को भूल जाएँ' पर टैप करें, फिर कन्फ़र्म करने के लिए दोबारा टैप करें। अगले स्टेप पर जारी रखें।अगर आपके AirPods वहाँ दिखाई नहीं देते हैं, तो अगले स्टेप पर जारी रखें।
लिड को खोलें, फिर अपने iPhone या iPad की होम स्क्रीन पर जाएँ।
सेटअप एनीमेशन में, 'कनेक्ट करें' पर टैप करें, फिर 'हो गया' पर टैप करें। AirPods इस्तेमाल के लिए तैयार हैं।
अपने रिप्लेसमेंट AirPods 4 (सभी मॉडल) या रिप्लेसमेंट चार्जिंग केस सेट अप करें
दोनों AirPods को अपने चार्जिंग केस में रखें।
केस को पावर से कनेक्ट करें, लिड को बंद करें और 20 मिनट तक इंतज़ार करें।
लिड को खोलें, फिर इनमें से कोई एक काम करें:
अगर स्टेटस लाइट सफ़ेद रंग में फ़्लैश होती है, तो स्टेप 5 पर जाएँ।
अगर स्टेटस लाइट सफ़ेद रंग में फ़्लैश नहीं होती, तो अगले स्टेप पर जारी रखें।
स्टेटस लाइट खलू रखते हुए केस के सामने वाले हिस्से पर दो बार टैप करें, स्टेटस लाइट सफ़ेद रंग मे फ़्लैश होने पर फिर से दो बार टैप करें, इसके बाद स्टेटस लाइट के तेज़ी से फ़्लैश होने पर तीसरी बार दो बार टैप करें। जब स्टेटस लाइट पहले एंबर फिर सफ़ेद रंग में फ़्लैश होने लगे, तो अगले स्टेप पर जाएँ। अगर स्टेटस लाइट अभी भी सफ़ेद रंग में फ़्लैश नहीं होती, तो जानें कि क्या करना है।
स्टेटस लाइट के सफ़ेद रंग में फ़्लैश होते हुए, अपने चार्जिंग केस के लिड को बंद करें।
स्क्रीन पर दिखाई देने वाले सेटअप एनिमेशन पर 'कनेक्ट' पर टैप करने से पहले, सेटिंग्स > ब्लूटूथ पर जाएँ, फिर ये काम करें:
अगर आपके AirPods सेटिंग्स > ब्लूटूथ में दिखाई देते हैं, तो अपने AirPods के बगल में
पर टैप करें, 'इस डिवाइस को भूल जाएँ' पर टैप करें, फिर कन्फ़र्म करने के लिए दोबारा टैप करें। अगले स्टेप पर जारी रखें।अगर आपके AirPods वहाँ दिखाई नहीं देते हैं, तो अगले स्टेप पर जारी रखें।
लिड को खोलें, फिर अपने iPhone या iPad की होम स्क्रीन पर जाएँ।
सेटअप एनीमेशन में, 'कनेक्ट करें' पर टैप करें, फिर 'हो गया' पर टैप करें। AirPods इस्तेमाल के लिए तैयार हैं।
ज़्यादा मदद चाहिए?
हमें बताएँ कि क्या हो रहा है और हम सुझाव देंगे कि आप आगे क्या कर सकते हैं।